योगी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने वाला हिरासत में
झांसी ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने वाले झांसी के एक युवक इमरान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-28 03:19 GMT
झांसी ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने वाले झांसी के एक युवक इमरान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद के शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बरुआसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजीव ने लिखित शिकायत दी कि इमरान नामक युवक ने फेसबुक पर आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डाल दी है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर मुकरयाना निवासी इमरान खान को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।