झांसी:बेतवा से युवक का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी में डूबे एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया।;

Update: 2019-11-05 14:27 GMT

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी में डूबे एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र के सिमरहा निवासी अमन (22) का शव बेतवा नदी से बरूआसागर थानाक्षेत्र में बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि अमन का परिजनों से बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था ,विवाद बहुत बढ़ जाने के बाद अमन गुस्से में घर से भाग निकला। इसके बाद देर रात वह बेतवा नदी के नोटघाट पुल पर पहुंचा और नदी में कूद गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पाया सुबह नदी में फिर से उसे खोजने की कोेशिश की गयी और शव बरामद किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News