झांसी पुलिस ने 13 बाइकों के साथ दबोचे चार शातिर बदमाश

 उत्तर प्रदेश के झांसी में बडागांव थाना पुलिस ने सोमवार को 13 मोटरसाईकिलों के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया;

Update: 2020-06-03 01:00 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में बडागांव थाना पुलिस ने सोमवार को 13 मोटरसाईकिलों के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डी प्रदीप कुमार ने यहां पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक एसओजी शैलेंद्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि पालर से गढ़मऊ होकर शहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ बदमाश चोरी की गाड़ियों व अवैध असलहो के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जाने वाले हैं। थोड़ी देर में तीन मोटरसाइकिलो पर छह लोग तेजी से आते दिखाई दिए। उन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश अचानक वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए चार बदमाशों को दो मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया, जबकि दो बदमाश एक मोटरसाइकिल लेकर मौके से भागने में सफल रहे।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से तलाशी बाद उनके पास से असलहे, गांजा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं व पैसा कमाते हैं। सिंचाई विभाग के निकट उनके द्वारा खंडहर के पास चोरी की 11 मोटरसाइकिल छिपा कर रखे हैं, जिनको बेचने के लिए मंगलवार को ग्राहकों की तलाश में निकले हुए हैं। अभियुक्तों की जानकारी के आधार पर उस स्थान से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं।

पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग शहर और देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की योजना थी। अभियुक्त अनिकेत यादव और आशीष पूर्व में बड़ागांव से मोटरसाइकिल चोरी में जेल भी जा चुका है। दोनों ही इस समय 2 माह की पैरोल पर बाहर हैं। अ

भियुक्तों के विरुद्ध थाना बड़ागांव में अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है। अन्य दो बदमाश गौरव उर्फ गोलू कुशवाहा और रानू कुशवाहा, आशीष यादव और अनिकेत यादव की बाइक चोरी में सहायता करते थे। हालांकि पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि अब तक यह लोग कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News