झांसी: कई बडे़ व्यापारियों पर आयकर विभाग के छापे
उत्तर प्रदेश के झांसी में कई बडे कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलरों के घर, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर आज आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारे।
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में कई बडे कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलरों के घर, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर आज आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारे।
कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया जिसके कारण कारोबारियों को इसकी भनक तक भी नहीं लग पायी। कार्यालयों, प्रतिष्ठानों व घरों पर एक साथ पड़ी रेड से व्यापारियों मे हडकंप मच गया। पूरी कार्रवाई को आला अफसरों के निर्देश पर गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया।
कानपुर तथा आगरा के आयकर अधिकारियों ने एक साथ छह से अधिक कारोबारियों व प्रॉपर्टी डीलरों के यहां छापे मारे । इस कार्रवाई में विभाग की कई टीमें लगाई गईं। छापे मारने वाली टीम ने व्यापारियों के मोबाइल फोन, बेसिक फोन आदि कब्जे में ले लिए और सभी के कागजात खंगालने शुरू हो गए। इस दौरान तलाशी भी ली गई।
सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के शक में ये कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर थे ,यहां के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर सिंह कैरियर के राजेंद्र सिंह चावला, उनकी सहयोगी गुरजीत सिंह चावला, स्वामीपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विवेक दत्त स्वामी, सर्वनगर निवासी प्रसन्ना एजेंसी के संचालक के घर व गोविन्द चौराहा स्थित उनके प्रतिष्ठान, प्रॉपर्टी डीलर किशोरी शरण सरावगी, प्रॉपर्टी डीलर रमाकांत वर्मा आदि के यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे हैं।
इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक कागजों की जांच की जा रही थी। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में कारोबारियों के पास पुरानी करेंसी भी बरामद की गई है।