जिले मेें झोलाछाप डॉक्टर फिर सक्रिय

शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं;

Update: 2018-07-07 17:01 GMT

मनेन्द्रगढ़। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं जिसका फायदा क्षेत्र भर में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं। आलाधिकारियों को तो इस बात की फुरसत ही नही है कि इन वनांचल क्षेत्र में चल रहे फर्जी क्लीनिकों की जांच पड़ताल करें जिसके चलते क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी धड़ल्ले से जारी है। जिनके उपचार से आये दिन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। 

उल्लेखनीय है कि शहर के शासकीय अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का मसला किसी से छिपा नही है जिसका फायदा ये नीम हकीम खतरे जान झोलाछाप डॉक्टर पूरी तरह से उठाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां लंबे अरसे से ये फर्जी डॉक्टर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।

 हैरत की बात तो यह है कि कई बार बड़ी तेजी से जांच करने का ड्रामा किया जाता है और थोड़ा बहुत कार्यवाही करने के बाद मामला फिर ठंडे बस्ते में चले जाता है। 

वनांचल क्षेत्रों में जिस प्रकार झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं वह अपने आप में जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने के लिये काफी है कि आखिर किस प्रकार इतनी तादात में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

जिले के आलाधिकारी इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करें जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।

क्योंकि कई ऐसे झोलाछाप डॉक्टर हैं जिनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा प्रतिबंध भी लगाया गया है और जिनका प्रकरण भी न्यायालय में लंबित है उसके बाद भी ऐसे कथित झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। 

Tags:    

Similar News