जेवर कांड पीड़ित एक परिवार से ठगी

जेवर कांड पीड़ित एक परिवार से ठगी का मामला सामने आया है;

Update: 2017-07-17 18:07 GMT

जेवर (देशबन्धु)। जेवर कांड पीड़ित एक परिवार से ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए बीमारी का बहाना बना कस्बे में एक अजनबी व्यक्ति को रुपए देने को कहा। पीड़ित परिवार ने बताए गए व्यक्ति को 3 हजार रुपए दे दिए।  पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ  तहरीर दी है। जेवर कांड पीड़ित परिवार में से चालक के परिवार के साथ एक व्यक्ति ने ठगी कर ली। पीड़ित चालक ने बताया कि एक सप्ताह पहले कस्बे में लगने वाले रविवार बाजार में उनके बेटे की बहू और बेटी कुछ सामान खरीदने गई थी। तभी उनके फोन पर किसी व्यक्ति ने फोन किया और खुद को उनका रिश्तेदार बताया।

आरोपी ने उनसे कहा कि वह अस्पताल में है और उसको 10 हजार रुपए की अर्जेंट जरूरत है। महिला ने बताया कि उसके पास सिर्फ  3 हजार रुपए ही हैं। इसके बाद आरोपी ने उनको एक व्यक्ति की पहचान बताई और बाजार में एक जगह बताते हुए कहा कि वह उसका साथी है और उन रूपयों को वह उसको दे दे। पीड़िता ने उस व्यक्ति की तलाश की और उसको 3 हजार रुपए दे दिए। वही इस शनिवार की देर शाम उनके रिश्तेदार का फोन आया, तब इस ठगी का पता चला। पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। 

Tags:    

Similar News