जेवर : निपुण चौपाल का हुआ आयोजन
न्याय पंचायत शमशमनगर के गांव छोटी कानीगढ़ी के प्राथमिक विद्यालय मे मंगलवार को निपुण चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-03-01 04:56 GMT
जेवर। न्याय पंचायत शमशमनगर के गांव छोटी कानीगढ़ी के प्राथमिक विद्यालय मे मंगलवार को निपुण चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सतवीर सिंह ने की।
इस मौके पर विद्यालय को निपुण बनाने की भी शपथ ली गई जिसमे शिक्षा को बेहतर बनाने, बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने आदि को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रोत्साहन के लिए स्टेशनरी आदि पाठ्य सामिग्री वितरित की गई।
इस मौके पर एसएमसी सदस्य, अभिभावक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार शर्मा ,गौरव अरोड़ा, नीरज तिवारी, मनोरमा शर्मा,मीनाक्षी आदि सहित गांव के लोग भी मौजूद रहे।