जेसिका एल्बा ने कहा अभी भी 15 पाउंड घटाने की जरूरत
अभिनेत्री जेसिका एल्बा का कहना है कि बेटे हेस को जन्म देने के बाद अब भी उन्हें 15 पाउंड घटाने की जरूरत;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 13:31 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेसिका एल्बा का कहना है कि बेटे हेस को जन्म देने के बाद अब भी उन्हें 15 पाउंड घटाने की जरूरत है।
वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, तीन बच्चों की मां ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की।
एल्बा ने इसके साथ लिखा, "अब भी 15 पाउंड घटाने हैं। यह बहुत चुनौतिपूर्ण है क्योंकि मुझे ज्यादा लाभ नहीं हुआ।"