जेसीस महाकुंभ 'रायकॉन कल
जेसीआई रायपुर सिटी द्वारा जेसीआई इंडिया जोन 9 के अंतर्गत क्षेत्रीय अधिवेशन रायकॉन 2017 का आयोजन रायपुर में 28 मई को किया जा रहा है......;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-27 16:24 GMT
रायपुर। जेसीआई रायपुर सिटी द्वारा जेसीआई इंडिया जोन 9 के अंतर्गत क्षेत्रीय अधिवेशन रायकॉन 2017 का आयोजन रायपुर में 28 मई को किया जा रहा है। इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं उड़ीसा के 100 से अधिक अध्याय को लगभग 800 सदस्य भाग लेंगे।
सत्र के मध्य में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ को लेकर जेसी रायपुर टीम में अभूतपूर्व उत्साह परिलक्षित हो रहा है। जेसी कौशल गांधी एवं जेसी अनूप मूंदड़ा के कुशल मार्गदर्शन में पूरा अध्याय जोरशोर से इस उत्सव को सफल बनाने में निरंतर लगा हुआ है।