जेनिफर विंगेट ने कहा मैं जूतों को लेकर क्रेजी हूं
'बेपनाह' अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का कहना है कि वह जूतों को लेकर क्रेजी हैं और उनका कमरा अलग-अलग तरह के फुटवियर्स से भरा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 13:23 GMT
नई दिल्ली । 'बेपनाह' अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का कहना है कि वह जूतों को लेकर क्रेजी हैं और उनका कमरा अलग-अलग तरह के फुटवियर्स से भरा है।
जेनिफर ने कहा, "मैं बैग और घड़ियों की शौकीन नहीं हूं। मैं जब भी किसी काम या छुट्टी के सिलसिले में बाहर जाती हूं तो जूते जरूर खरीदती हूं।"
उन्होंने कहा,"मेरा कमरा जूतों, हिल्स और स्नीकर्स और अन्य प्रकार के फुटवियर से भरा है। मैं जूतों को लेकर क्रेजी हूं और उसे बहुत पसंद करती हूं।"
स्केचर्स हाइ-लाइट्स से जुड़ी अभिनेत्री का कहना है कि वह ब्रांड को पसंद करने के बाद ही उससे जुड़ती हैं।