जेफ गोल्डब्लम को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से नवाजा गया

अमेरिकी अभिनेता जेफ गोल्डब्लम को हॉलीवुड वाक ऑफ फेम में स्टार से नवाजा गया | उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की;

Update: 2018-06-15 17:31 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता जेफ गोल्डब्लम को हॉलीवुड वाक ऑफ फेम में स्टार से नवाजा गया। उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। 

अभिनेता ने पोस्ट किया, "आखिरकार मैंने यह कर दिखाया। स्टार संख्या 2,638।"

गोल्डब्लम ने 'जुरासिक पार्क', 'इंडीपेन्डेंस डे', 'द फ्लाई' और 'थॉर : राग्नारोक' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

वह दुनियाभर में वेस एंडरसन की फिल्म 'आइल ऑफ डॉग्स' का प्रचार करने में व्यस्त हैं और वह 22 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड : फॉलन किंगडम' में भी नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News