कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा- मध्य प्रदेश में लूटाओ जिताओ योजना होगी लागू

राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम पड़े नेता शिवराज सरकार की पोल खोलने में लगी हुई है;

Update: 2023-07-14 11:11 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सियासत गरमा गई है। राज्य में एक के बाद एक शिवराज सरकार में हुए घोटाले को कांग्रेस उजागर करने में लगी है। राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम पड़े नेता शिवराज सरकार की पोल खोलने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर राज्य के पूर्व मंत्री और इंदौर की राऊ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी पर अपना भड़ास निकाली है। 

वीओ-मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का वक्त बचा है। एक तरह जहां चुनाव से पहले सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हई है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और इंदौर की राऊ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कसा है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों में एक योजना चालू करने वाले हैं और वो योजना है लूटाओ जिताओ योजना...और ये कहना है प्रदेश के कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी का, जो अल्प प्रवास पर कटनी जिले में पहुंचे थे। जीतू पटवारी ने कहा शिवराज जी एक योजना लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने अपने विधायकों से कहा था कि तुम लोग अपने विधानसभा में ध्यान दो, मेरे तरकस में कई तीर हैं, जो चुनाव तक मैं छोड़ूंगा... उनके तरकश में एक तीर है, जिस योजना को वो थोड़े दिन में लांच करने वाले हैं, वो योजना है लूटाओ जिताओ योजना। उन्होंने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में अभी चार लाख करोड़ रुपये का कर्जा है, 28 हजार करोड़ रुपये की देनदारिया और ब्याज हर साल होती हैं।

शिवराज सिंह के शासनकाल में रिजर्व बैंक का पैसा न दे पाने के कारण मुंबई की जमीन मध्यप्रदेश शासन की दस हजार करोड़ रुपये की जमीन तीन हजार करोड़ में जब्त हो गई। पहली सरकार है, जिसने अपनी जमीन जब्त करवा दी।


आलम ये है मध्य प्रदेश की सरजमीं पर जन्मा बच्चा और मरने वाले के ऊपर भी बीजेपी सरकार 53 हजार का कर्ज लाद कर रखी है। अब शिवराज सिंह चौहान लूटाओ जिताओ योजना के लिए तत्पर हैं।

Full View

Tags:    

Similar News