इटावा में जीप की टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में इटावा के सहसों इलाके में आज एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-26 15:34 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सहसों इलाके में आज एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि सिरसा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ ही एक मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। हादसे के शिकार मृतकों की शिनाख्त औरैया जिले के दिबियापुर निवासी सुखदेव की पत्नी श्याम श्री (50), उनके पुत्र मोहन सिंह (28) और पुत्रवधू अनीता (25) के तौर पर की गयी है।
सभी लोग मोटरसाइकिल से मध्यप्रदेश के भिंड स्थित अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहे थे।