बिहार में जदयू के प्रदेश महासचिव का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ
बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र से छह दिन पूर्व अपहृत छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव का क्षत-विक्षत शव आज बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 17:08 GMT
बिहार। बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र से छह दिन पूर्व अपहृत छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव का क्षत-विक्षत शव आज बरामद किया गया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार का पिछले 29 मई को अपराधियों ने खरूआरा गांव स्थित उनके घर से बुलाकर अपहरण कर लिया था। इस सिलसिले में परिजनों ने संबंधित थाना में अपहृतों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जिले के वेना थाना क्षेत्र के अलीपुर पचौड़ा गांव में मिट्टी में दफन किया गया राकेश का शव पुलिस ने बरामद किया। शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।