रेलवे ट्रैक पर मिला जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव

 बिहार की पूर्व मंत्री एवं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की पूर्णिया जिले के रूपौली से विधायक बीमा भारती के पुत्र का आज राजधानी पटना से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया;

Update: 2018-08-03 12:26 GMT

पटना।  बिहार की पूर्व मंत्री एवं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की पूर्णिया जिले के रूपौली से विधायक बीमा भारती के पुत्र का आज राजधानी पटना से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया।

रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के निकट रेल पटरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया, जिसकी पहचान जदयू विधायक बीमा भारती के पुत्र के रूप में की गई है। शव को राजेंद्र नगर टर्मिनल स्थित राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने ले जाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही रेल थाने पहुंची विधायक बीमा भारती पुत्र के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। उन्हाेंने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। भारती के साथ जदयू के विधान पार्षद् संजय सिंह उर्फ गांधी जी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे गये हैं जो उन्हें ढांढ़स दे रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News