नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में जेडीयू नेता कल दिनभर करेंगे उपवास
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री से कराए जाने के मसले पर जदयू द्वारा पटना हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा परिसर में 28 मई को उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा;
नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री से कराए जाने के मसले पर जदयू द्वारा पटना हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा परिसर में 28 मई को उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि 28 मई को ही नए संसद भवन का उद्घाटन है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति संसदीय प्रणाली का एक प्रमुख अंग हैं। राष्ट्रपति से ही नए संसद भवन का उद्घाटन कराना चाहिए पर भाजपा की सरकार तमाम नैतिक और संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रख प्रधानमंत्री से नए संसद भवन का उद्घाटन करा रही है।
इस मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि भाजपा देश के गौरवशाली इतिहास को बदलकर देश पर मोदी इतिहास थोपना चाहती है।