Bihar: गया में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर ही अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

Update: 2023-02-11 10:22 GMT

गया, 11 फरवरी: बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सलेमपुर मुहल्ला निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह शुक्रवार की देर रात को एक बर्थडे पार्टी से घर लौटे थे। जैसे ही जदयू नेता घर के अंदर आये तभी अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण संपति विवाद है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है

Tags:    

Similar News