बिहार में भूमि विवाद में जदयू नेता की हत्या
सारण जिले में आज जमीनी विवाद को लेकर सत्तारूढ़ जदयू के तरैया प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन की हत्या कर दी गयी;
छपरा। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में आज जमीनी विवाद को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के तरैया प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन की हत्या कर दी गयी तथा उनके दो पुत्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुकुंदपुर गांव में एक भूखंड को लेकर प्रखंड अध्यक्ष श्री हुसैन का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जदयू नेता और उनके पुत्रों पर लाठी-डंडे से जमकर प्रहार किया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आरंभिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पटना लाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल जदयू नेता की मौत हो गयी।