समस्तीपुर में जदयू प्रखंड महासचिव की गोली मारकर की हत्या
बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रखंड महासचिव संत कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रखंड महासचिव संत कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि जदयू नेता श्री सिंह कल रात जिले के महथी गांव मे थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जदयू नेता श्री सिंह भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक और उजियारपुर के प्रखंड महासचिव के अलावा प्रखंड के सांगठनिक चुनाव पदाधिकारी भी थे।
इसबीच, जदयू नेता की हत्या के विरोध मे आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर जिले के चांदचौर गांव स्थित महावीर चौक के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को शव के साथ आज सुबह से ही जाम कर रखा है। उग्र ग्रामीण जदयू नेता के हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे है।
वही, समस्तीपुर जदयू जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा. दुर्गेश राय, जदयू के जिला महासचिव प्रोफेसर तकी अख्तर और देवनाथ सिंह ने जदयू नेता संत कुमार सिंह की हत्या की तीब्र निंदा करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। नेताओं ने मृत नेता के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है।