जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पेश करेगी राज्य का नया बजट: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि छह जून को मंत्रिमंडल के गठन के बाद जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार राज्य का नया बजट पेश करेगी;

Update: 2018-06-02 18:19 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि छह जून को मंत्रिमंडल के गठन के बाद जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार राज्य का नया बजट पेश करेगी।

कुमारस्वामी ने विधानसौध में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि  सिद्दारामैया की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार का लेखानुदान 31 जुलाई को समाप्त हो जायेगा।

उन्हाेंने कहा कि नये मत्रिमंडल के गठन के बाद बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त एवं अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी, हालांकि इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्दारामैया सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के अलावा नयी सरकार 2018-19 के बजट में अपनी योजनाओं के बारे में भी चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र बुलाये जाने के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News