जया बच्चन की संपत्ति पिछले छह सालों में दो गुना हुई
राज्यसभा के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी जया बच्चन की संपत्ति पिछले छह सालों के दरम्यान दोगुनी हो गयी है।;
लखनऊ। राज्यसभा के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी जया बच्चन की संपत्ति पिछले छह सालों के दरम्यान दोगुनी हो गयी है।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी एवं सिने अभिनेत्री जया बच्चन ने पिछले शुक्रवार को राज्यसभा के लिये अपना नामाकंन दाखिल किया।
इस दौरान उन्होने अपनी और अपने पति की चल और अचल संपत्ति का ब्योरा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। बच्चन द्वारा दाखिल किये गये हलफनामे के अनुसार श्रीमती बच्चन के पास वर्ष 2012 में चल और अचल संपत्ति 500 करोड़ रूपये के करीब थी जबकि इस साल यह बढ़कर एक हजार करोड रूपये के आंकडे को पार कर गयी।
बच्चन दंपत्ति के पास वर्ष 2012 में 152 करोड रूपये की अचल संपत्ति थी जो चालू वर्ष तक बढकर 460 करोड रूपये हो गयी। इसी तरह बच्चन की चल संपत्ति 2012 के मुकाबले 200 करोड रूपये से अधिक बढकर 540 करोड रूपये पहुंच गयी।
हलफनामे के अनुसार बच्चन दंपति के पास 62 करोड रूपये कीमत के आभूषण थे। यहां दिलचस्प है कि अमिताभ के पास इनमे से 36 करोड रूपये के जेवरात थे जबकि जया के पास 26 करोड रूपये के गहने थे।
बच्चन के पास 13 करोड रूपये कीमत के 12 वाहन हैं जिसमे एक राल्स रायस,तीन मर्सिडीज,एक पोर्च और एक रेंज रावर कार शामिल है। अमिताभ एक टाटा नैनो कार और एक ट्रैक्टर के भी मालिक हैं।
अमिताभ और जया के पास चार करोड रूपये की घडियां है। दंपति के पास मुबंई और दिल्ली के पाॅश इलाके में आलीशान मकान और प्लाट है।
बच्चन फ्रांस के ब्रिगनोगन में 3175 वर्ग मीटर की आवासीय संपत्ति के भी मालिक है। उनके पास नोयडा,भोपाल,पुणे,अहमदाबाद और गांधीनगर में भी जमीन जायदाद है।
सिने अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद के पास 1़ 22 हेक्टयेर वर्गफल की कृषियोग्य भूमि लखनऊ के काकोरी में है जबकि अमिताभ बाराबंकी के दौलतपुर गांव में तीन एकड़ के प्लाट के मालिक हैं।
गौरतलब है कि सूबे में राज्यसभा की दस सीटों के लिये नामाकंन की कल आखिरी तारीख है। संख्या बल के लिहाज से इनमें से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आठ और सपा को एक सीट पर जीत मिलना तय है जबकि एक अन्य सीट के लिये बसपा उम्मीदवार बी आर अंबेडकर को समर्थन दिये जाने की घोषणा कांग्रेस और सपा ने कर दी है।
भाजपा ने अब तक सिर्फ केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के प्रत्याशी के तौर पर नाम की घोषणा की है जबकि पार्टी के सभी उम्मीदवार कल पर्चे भरेंगे।