14 सितंबर को होगा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव 14 सितंबर को होगा। चुनाव कार्यक्रम सोमवार देर शाम जारी किया गया;

Update: 2018-08-28 17:07 GMT

नई दिल्ली।  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव 14 सितंबर को होगा। चुनाव कार्यक्रम सोमवार देर शाम जारी किया गया। 

पिछले दो वर्षों से जेएनयूएसयू में सभी चार शीर्ष पदों पर वामपंथी गठबंधन से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (डीएसएफ) का कब्जा रहा है।

पिछले साल, वामपंथी उम्मीदवार गीता कुमारी, सिमोन जोया खान, दुग्गीराला श्रीकृष्ण और शुभांशु कुमार ने क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी। 

आखिरी बार इन पदों में से एक पद गैर-वामपंथी दल को 2016 में उस समय मिला था जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सौरभ शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया था।

Full View

Tags:    

Similar News