जावेद बाजवा ने 10 आतंकवादियों की फांसी की सजा को मंजूरी दे दी

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रख्यात सूफी कव्वाली गायक अमजद साबरी की हत्या में शामिल आतंकवादियों समेत 10 दहशतगर्दों की फांसी की सजा को मंजूरी दे दी;

Update: 2018-04-03 17:31 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रख्यात सूफी कव्वाली गायक अमजद साबरी की हत्या में शामिल आतंकवादियों समेत 10 दहशतगर्दों की फांसी की सजा को मंजूरी दे दी है।

इन आतंकवादियों के नाम मुहम्मद इशाक, मुहम्मद रफीक, मुहम्मद आरिश, हबीबुर रहमान, मुहम्मद फयाज, इस्माइल शाह, मुहम्मद फजल, हजरत अली, मुहम्मद आसिम और हबीबुल्लाह हैं।

सेना की मीडिया इकाई के कल जारी बयान में कहा गया कि ये आतंकवादी 62 लोगों की हत्या में शामिल थे। इनके खिलाफ सेना की अदालत में मुकदमा चला है।

इशाक और आसिम कव्वाली गायक साबरी की हत्या में शामिल थे। इन आतंकवादियों ने कानून लागू करने वाली एजेंसियों के कर्मचारियों, पाकिस्तान के सैन्य बलों पर भी हमले किये। इनके हमलों में 17 अधिकारियों की मौत हो गयी थी।

साबरी (45) जाने-माने कव्वाल गुलाम फरीद साबरी के पुत्र थे। उनकी 22 जून 2016 को कराची में मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News