जावड़ेकर को भारी उद्योग मंत्रालय का पदभार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सौंपा है।
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 18:33 GMT
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सौंपा है।
शिवसेना के अरविंद सावंत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कारण यह पद रिक्त हुआ था।
राष्ट्रपति भवन से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को निर्देश दिया है कि वे अपने वर्तमान मंत्रालय के अलावा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का कार्यभार भी संभालें।