जावडेकर और नकवी ने कोविंद को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वस्थ की कामना की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-01 10:09 GMT
नयी दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वस्थ की कामना की है।
श्री कोविंद 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति बने थे और आज वह 75 वर्ष के हो गए।
श्री जावडेकर ने कहा," माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके गरिमामयी व्यवहार ने इस पद की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है ।आपके मार्गदर्शन में देश सदैव ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे । "
श्री नकवी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "भारत के महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ। "