सहायक चकबंदी अधिकारी दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार
जौनपुर ! उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर में सही चक काटे जाने के एवज में आज दस हजार रुपये घूस लेते सहायक चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-01 21:28 GMT
जौनपुर ! उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर में सही चक काटे जाने के एवज में आज दस हजार रुपये घूस लेते सहायक चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गौराबादशाहपुर के कुरेथू निवासी गजराज ने गत 27 अप्रैल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी इकाई से सही चक काटने के एवज में कीर्तिपुर सम्प्रति सहायक चकबंदी अधिकारी सादात निवासी धर्मदेव यादव द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
इसपर भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी इकाई ने गजराज को पैसे लेकर चकबंदी अधिकारी को देने के लिए भेजा और पैसे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।