जौनपुर: ट्रक ने 2 लोगों को रौंदा, 1 की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-03 12:55 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार शाहगंज इलाके के पुरानी बाजार निवासी रतीलाल (60) और आजमगढ़ के अहरौला निवासी गुड्डू जीत सुबह पांच बजे आज़मगढ़-लखनऊ रोड पर दादर तिराहे स्थित चबूतरे पर बैठे थे।
इसी बीच आजमगढ की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौद दिया। इस हादसे में रतीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।