जौनपुर: बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक महिला और उसकी तीन बेटियों की झुलसकर मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-08-12 11:35 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक महिला और उसकी तीन बेटियों की झुलसकर मृत्यु हो गयी।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात साढे बारह बजे बरसठी फीडर से बिजली आने पर हाई वोल्टेज के करण दाऊदपुर गांव निवासी गुलाब के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी।

जब तक लोग पहुंचकर आग बुझाते तब तक घर में सो रही उसकी पत्नी कुसुम (28), सात वर्षीय पुत्री अंजली, पांच वर्षीय पुत्री अंशीका और दो वर्षीय पुत्री आयुषी की झुलसकर मृत्यु हो गयी। गुलाब घर के बाहर सो रहा था।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News