जौनपुर: छात्रा के साथ बदमाशों ने किया सामूहिक बलात्कार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरपतहां क्षेत्र में बदमाशो ने घर के बाहर सो रही एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-21 12:11 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरपतहां क्षेत्र में बदमाशो ने घर के बाहर सो रही एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने आज यहां बताया कि असैथा नवरंग पट्टी गांव निवासी 12वी में पढने वाली छात्रा कल रात घर के बाहर सो रही थी। इस बीच मोटरसाइकिल सवार छह बदमाश उसके उठाकर ले गये ।
बदमाशों ने बरौत गांव के पास उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बेहोशी की हालत में उसे वहीं छोड़कर चले गए। लड़की को होश आने पर वह पास के गांव में गयी और आप बीती सुनायी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीडिता को इलाज के लिए शाहगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।