जौनपुर: बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश मेें जौनपुर की दीवानी अदालत ने 35 वर्ष पुराने मुकदमे में आज बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता चंचल सिंह को जेल भेज दिया ।;

Update: 2017-11-08 17:19 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश मेें जौनपुर की दीवानी अदालत ने 35 वर्ष पुराने मुकदमे में आज बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता चंचल सिंह को जेल भेज दिया ।

पुलिस के अनुसार बदलापुर तहसील के लाल कापुरा गांव निवासी चंचल सिंह के खिलाफ दो मार्च 1982 को विकास खंड कार्यालय बदलापुर में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकी देने के आरोप में तत्कालीन आईएएस अधिकारी टी.डी.गौर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।मुकदमे में पुलिस ने आरोपपत्र न्यायालय भेजा।न्यायालय से कई बार सम्मन भेजा गया लेकिन चंचल सिंह हाजिर नहीं हुए।

अदालत ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था ।बदलापुर पुलिस ने चंचल सिंह को गिरफ्तार कर आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( पंचम ) अमर सिंह की अदालत में पेश किया गया ।अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेल भेज दिया ।उसकी जमानत प्रार्थनापत्र पर कल सुनवाई होगी ।
 

Tags:    

Similar News