जौनपुर: ट्रक में अाग लगने से मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र में तेंदू पत्तों से भरे एक ट्रक में अाग लगने से अफरातफरी मच गयी। ;

Update: 2018-03-09 17:48 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र में तेंदू पत्तों से भरे एक ट्रक में अाग लगने से अफरातफरी मच गयी। 
पुलिस ने बताया कि गधौना गांव में गडई नदी के पुल के पास आज भदोही से बीड़ी बनाने के लिए तेंदू का पत्ता लादकर जौनपुर जा रही ट्रक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते ट्रक आग की शोलो में तब्दील हो गया। ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पुलिस और दमकल के जवानों ने आग पर काबू किया। पुलिस नम्बर के आधार पर ट्रक के मालिक का पता लगा रही है। 

Tags:    

Similar News