जौनपुर: आपसी विवाद के चलते युवक को गोली मारकर किया घायल
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
By : एजेंसी
Update: 2018-04-04 12:16 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली इलाके में पुरानी बाजार सदर इमामबाड़ा निवासी अली रजा (24)का कल रात किसी बात को लेकर सिपाह मोहल्ले में रहने वाले अपनी ही बिरादरी के लोगों से विवाद हो गया । बात बढ़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने अली रजा को गोली मार दी ।
गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।