धनंजय सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर नगर कोतवाली में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कराया है ।

Update: 2017-02-16 10:52 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर नगर कोतवाली में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कराया है । पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने आज यहां बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप है कि मल्हनी विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन के पहले उन्हें बगैर अनुमति जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया था।

निर्वाचन आयोग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर कल देर रात नगर कोतवाली में पूर्व सांसद श्री सिंह के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघन का मुकदमा दर्ज किया गया है । 
 

Tags:    

Similar News