जौनपुर: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में आज हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-05 17:37 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में आज हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्राें के अनुसार भदोही के सर्रोई क्षेत्र स्थित प्रजापतिपुर गांव निवासी सुशील कुमार मिश्र अपने दो पुत्रों तथा दो भतीजों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सिधवन गांव में रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में जा रहा था। सिधवन पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सुशील के बड़े पुत्र नितिन कुमार (14) तथा भतीजे प्रशान्त कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अन्य तीन घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।