गोपालगढ़ में जाट सभा की बैठक का आयोजन
क्षेत्र के गांव गोपालगढ में शनिवार को जाट सभा की बैठक का आयोजन किया गया;
जेवर। क्षेत्र के गांव गोपालगढ में शनिवार को जाट सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जाट समाज के अध्यक्ष योगेश तालान ने की तथा अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक चैधरी पी एस कलवानिया एवं चैधरी राम अवतार पलसानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जाट समाज के अध्यक्ष योगेश तालान ने बताया कि आगामी 19 मार्च को इन्द्रधनुष स्टेडियम चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के संभ्रांत जाट बिरादरी के लोग सम्मिलित होंगे।
उन्होंने कहा कि जाटों के गौरवमई इतिहास एवं देश की सेवा में जाटों का योगदान सबसे ऊपर है। जाट बिरादरी के युवाओं ने देश का गौरव समूचे संसार में ऊंचा किया है। इस मौके पर क्षेत्र के जाट समाज के प्रभावशाली लोग सम्मिलित हुए।
मुख्य वक्ताओं में चतर सिंह तालान, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, किशन सिंह तालान, हरस्वरूप सिंह, गजेन्द्र सिंह अत्री, शिवकुमार, गवेंद्र सिंह तालान, डॉ राम किशन सिंह, वीरपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, गिर प्रसाद सिंह, चंद्रपाल महाशय, गौरव आदि मौजूद रहे।