एक शादी में अपने 'एक्वामैन' त्रिशूल के साथ जा पहुंचे जेसन मोमोआ
अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ, ओआहु में हो रही एक शादी में अपने 'एक्वामैन' त्रिशूल के साथ जा पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-23 15:57 GMT
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ, ओआहु में हो रही एक शादी में अपने 'एक्वामैन' त्रिशूल के साथ जा पहुंचे। जेसन आजकल अपनी फिल्म 'एक्वामैन' को लेकर सुर्खियों में हैं और इसके प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 39 वर्षीय अभिनेता स्ट्राइप्ड बोर्ड शॉर्ट्स पहने शुक्रवार को त्रिशूल के साथ दूल्हा-दूल्हन को मजाकिया अंदाज में परेशान करते देखे गए।
शादी में शामिल हुईं मेहमान कैरिना कूपर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शादी में अब तक का सबसे बेहतरीन खलल! शानदार ढंग से पेश आने के लिए शुक्रिया।"
View this post on InstagramA post shared by Eric (@ericlm) on