जेसन म्राज 'वेट्रेस' के साथ ब्रॉडवे में आगाज करेंगे
गायक जेसन म्राज छह बार की ग्रैमी विजेता सारा बरेलेस के संगीतमय नाटक 'वेट्रेस' के साथ ब्रॉडवे थिएटर में आगाज करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 17:44 GMT
लॉस एंजेलिस। गायक जेसन म्राज छह बार की ग्रैमी विजेता सारा बरेलेस के संगीतमय नाटक 'वेट्रेस' के साथ ब्रॉडवे थिएटर में आगाज करेंगे।
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, म्राज एक शादीशुदा डॉक्टर प्रौमैटर की भूमिका निभाएंगे, जो वेट्रेस जेना के साथ अफेयर शुरू होने के बाद उसे जीवन जीने का एक नजरिया देते हैं।
साल 2007 में इसी नाम की बनी फिल्म की लेखिका दिवंगत एड्रियन शैली हैं।
इस संगीतमय नाटक के गीत बरेलेस ने लिखे हैं, जिनके साथ म्राज ने उनके (बरेलेस के) 2015 में आए एल्बम 'व्हाट्स इनसाइड : सांग्स फ्रॉम वेट्रेस' के लिए 'बैड आइडिया' और 'यू मैटर मी' गीत रिकॉर्ड किए थे।