खतरे को देखते हुए जापान लगाएगा उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध

 जापान उत्तर कोरिया की ओर से लगातार परमाणु परीक्षण से उत्पन्न खतरे को देखते हुए उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगायेगा;

Update: 2017-11-07 11:45 GMT

टोक्यो।  जापान उत्तर कोरिया की ओर से लगातार परमाणु परीक्षण से उत्पन्न खतरे को देखते हुए उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगायेगा।
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशी हिदे सुगा ने आज पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उनका देश उत्तर कोरिया के नौ संगठनों तथा 26 व्यक्तिगत संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करेगा। 

 सुगा ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल तथा परमाणु मुद्दों से उत्पन्न खतरा पहले नहीं देखा गया है। अंतराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया उकसावे की कार्रवाई से बाज नहीं आ रहा है जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए ट्रंप की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की योजना है।  ट्रंप ने कल कहा था कि उत्तर कोरिया के मामले में वह पूरी तरह से जापान के साथ खड़ा है। उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके अंतरराष्ट्रीय शांति तथा स्थिरता के लिए खतरा पैदा किया है।


 

Tags:    

Similar News