जापान की देंत्सु ने बम की धमकी बाद टोक्यो मुख्यालय खाली कराया

जापान की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी देंत्सु ग्रुप कॉर्प ने बम की एक धमकी प्राप्त होने के बाद अपने टोक्यो मुख्यालय से कर्मचारियों को आज खाली करा लिया;

Update: 2020-06-05 18:59 GMT

टोक्यो । जापान की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी देंत्सु ग्रुप कॉर्प ने बम की एक धमकी प्राप्त होने के बाद अपने टोक्यो मुख्यालय से कर्मचारियों को आज खाली करा लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुख्यालय खाली करने का आदेश विज्ञापन कंपनी ने तब जारी किया, जब उसे उसकी वेबसाइट को एक धमकी भरा एक ई-मेल भेजा गया।

ई-मेल में कहा गया है, "देंत्सु के शिओडोम मुख्यालय इमारत में विस्फोट की चेतावनी, जिसकी समय सीमा सात जून, रविवार सुबह सात बजे है।"

देंत्सु ने कहा कि उसने टोक्यो बे के पास शिओडोम इलाके में स्थित इमारत को बंद कर दिया है और सप्ताहांत तक इमारत में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी है।

कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था पहले ही कर दी थी।

वैश्विक विज्ञापन एवं मार्केटिंग एजेंसी ने कहा है कि उसने धमकी के बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया है।

शिओडोम व्यापारिक जिले के चारों ओर सिथत इमारतों और वाणिज्यिक सुविधाओं की पुलिस ने घेरेबंदी कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News