गया जंक्शन पर उतारा गया जापान का कोरोना संदिग्ध मरीज

बिहार के गया जंक्शन पर गुरुवार शाम जापान के रहने वाले एक युवक की कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध मरीज के रूप में पहचान की गई है;

Update: 2020-03-13 01:18 GMT

गया। बिहार के गया जंक्शन पर गुरुवार शाम जापान के रहने वाले एक युवक की कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध मरीज के रूप में पहचान की गई है। वह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन से उतार कर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। ब्लड सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

जापानी युवक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से चला था जो मुगलसराय होते हुए पुरी की ओर जा रहा था, जिसे जुकाम और बुखार का लक्षण मिलते ही उसे गया रेलवे जंक्शन पर उतारा गया। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दिया। इसकी सूचना डीडीयू रेल मंडल से गया जंक्शन को मिली। इससे साथ सफर कर रहे यात्री कोराना की आशंका से आशंकित थे। उसके बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News