जापान एयरलाइंस का विमान आपात स्थिति में उतरा
न्ययॉर्क जा रहे जापान एयरलाइंस (जेएएल) के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने की वजह से उसे टोक्यो के हानेदा हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा;
टोक्यो। न्ययॉर्क जा रहे जापान एयरलाइंस (जेएएल) के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने की वजह से उसे टोक्यो के हानेदा हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे हानेदा हवाईअड्डे से बोइंग 777 के उड़ान भरने के बाद विमान में सवार चालक दल सदस्यों ने हवाईअड्डे के नियंत्रक को विमान के बाए इंजन में खराबी के बारे में सूचित किया।
विमानन कंपनी के अनुसार, विमान में 250 यात्री सवार थे और विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। मंत्रालय के अनुसार, "विमान के उड़ान भरने के बाद इसके बाए इंजन से धुआं निकते देखा गया और इंजन में आग लग गई थी।" विमानन कंपनी और मंत्रालय दोनों ने कहा कि संभवत: किसी पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में आग लग गई। जिस रनवे से विमान ने उड़ान भरी थी, वहां भी धुआं देखा गया।