फ्लाई ओव्हर में 3 माह से बिजली नहीं अंधेरे में गुजरना लोगों की मजबूरी
जांजगीर ! नगर पालिका क्षेत्र की एक तिहाई आबादी के लोगो को शाम ढ़लते ही अपनों की सुरक्षा की चिंता इसलिये सताने लगी है क्योकि रेल्वे फ्लाई ओवर की बिजली कटचुकी है।;
जांजगीर ! नगर पालिका क्षेत्र की एक तिहाई आबादी के लोगो को शाम ढ़लते ही अपनों की सुरक्षा की चिंता इसलिये सताने लगी है क्योकि रेल्वे फ्लाई ओवर की बिजली कटचुकी है। आनन-फानन में बने फ्लाई ओवर वैसे भी मरम्मत की बाट जोह रहा है, जहां लगे खंभों की बिजली कट जाने से छाया अंधरा दुर्घटना की संभावना को आमंत्रित कर रहा है। बताया जाता है कि 3 माह से बिजली का बिल पालिका द्वारा अदा नहीं कर पाने के चलते सीएसईबी ने पुल का आपूर्ति बंद कर दिया है।
अकलतरा-बलौदा मार्ग को जोडऩे वाली फ्लाई ओव्हर जो कि नगर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 व 4 को मुख्य शहर से जोड़ती है, इसके आलावा दो दर्जन से ज्यादा गांवो को लोग इस मार्ग का उपयोग दैनिक करते आ रहे है। इस महत्वपूर्ण मार्ग से रेल्वे रेक जुड़ा होने व कोयले लदी भारी वाहनों का आना-जाना 24 घंटे बना रहता ऐसे में पुल के ऊपर अंधेरा होने से सायकल सवार व पैदल चलने वालों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर स्कूली बच्चों को लेकर परिजनों की चिंता स्वाभाविक है जो शाम की ट्यूशन क्लास के बाद घर लौटने इस अंधेरे पुल को पार कर रहे है। बताया जाता है कि पुल के ऊपर लगे लाइट का पृथक कनेक्शन है, जिसका बिल पालिका द्वारा समय पर जमा नहीं कर पाने से पिछले 10 दिनों से विद्युत विभाग ने आपूॢत विच्छेदित कर रखा है। जिसके चलते इस व्यस्तम में अंधेरा छाया हुआ है। इस बारे में जयहिन्द नगर पोड़ीभाठा व डभरा क्षेत्र के नागरिक पहले ही शिकायत दर्ज करा चुका है, बावजूद इसके इस दिशा में पालिका-प्रशासन का उदासीन रवैया लोगो केा गुस्सा बढ़ रहा है, जो शीघ्र लाइट शुरू नहीं होने की दशा में आंदोलन का मन बना रहे है।
कई जगह से टूटा है पुल
अकलतरा-बलौदा मार्ग में बना रेल्वे फ्लाई ओव्हर यूं तो अपने निर्माण काल से ही विवादित रहा है जिसे पूरा होने में ही 8 वर्ष लग गया था। इस दौरान ठेकेदार भी बदले गये थे। इस पुल की मजबूती व गुणवत्ता को लेकर भी शंकाये व्यक्त की जाती रही है। वर्तमान में इस पुल में जगह-जगह गड्डे हो चुके है, जहां निकल सरिया अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है।
जमा करायी जायेगी बिजली बिल - अध्यक्ष
इस संबंध में नगर पालिका परिषद अकलतरा के अध्यक्ष खुलन सोनवानी का कहना है कि फ्लाई ओव्हर के लिए हर माह विद्युत विभाग द्वारा डेढ़ लाख की बिल आता है। विगत 3 माह से पालिका द्वारा बिजली का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण फ्लाई ओव्हर में विद्युत व्यव्स्था विच्छेदित कर दिया गया। राशि के व्यवस्था के लिए पत्राचार किया गया है, राशि आने उपरांत बिजली का भुगतान किया जावेगा।