नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर ! होली के दिन ग्राम पंचायत आडिल के आश्रित गांव दर्राभांठा में गांव के ही युवक ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को अपना हवस का शिकार बना लिया और पूरे दिनभर मामले को सलटाने और समझौता;

Update: 2017-03-15 02:35 GMT

जांजगीर !   होली के दिन ग्राम पंचायत आडिल के आश्रित गांव दर्राभांठा में गांव के ही युवक ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को अपना हवस का शिकार बना लिया और पूरे दिनभर मामले को सलटाने और समझौता करने का दबाव भी बनाता रहा परंतु उस युवक की हैवानियत मनसूबे को नायब तहसीलदार ने कानून की हाथ उस दरिंदे के गर्दन तक पहुुंचा दी जो खुद घटना दिन के आधी रात पुलिस के साथ पीडि़ता के घर जा कर पीडि़ता और परिजनों से मिली मामला पुलिस दर्ज कराया गया और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना 13 मार्च होली के दिन की है जहां पूरा पूरा क्षेत्र  होली की खुशियां मना रहे थे और लोग मस्ती भरे रंग में रंगे थे उसी का फायदा उठाया मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम आडिल के आश्रित दर्राभांठा में 25 वर्षीय भूपेन्द्र ऊर्फ ननकू सिदार पिता परदेशी सिदार ने गांव के ही 5 वर्षीय मासूम बच्ची को गुलाल देने का बहाना बना कर अपनी मोटर साइकिल में बिठा कर गांव से दूर सुने खेत में ले जाकर उस मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से अनाचार किया और इधर परिजन बच्ची को ढूंढ-ढूंढ कर परेशान थे। जब बच्ची को आरोपी युवक के घर के सामने देखी तो पास गयी और मासूम की हालत देख उस मां की पैरो तले जमी खिसक गयी बच्ची को रोते मां उसकी पास गयी। घटना दिन गुजर जाने के अलावा काफी रात हो गयी पीडि़त परिजन डर के मारे अपने घर ताला जड़ कर पड़ोस में सोने चले गए थे। तभी उसकी रात्रि  मालखरौदा के नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका बंजारा को फोन से सूचना मिली की ग्राम दर्राभांठा के आवास प्लाट मोहल्ले में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मामले को सलटाने की कोशिश की जा रही है। तब तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी आशीष बंछोर दलबल सहित तहसीलदार के साथ गांव पहुंच आरोपी को भादवि की धारा 363, 376 के तहत आरोपी भूपेन्द्र सिदार को गिरफ्तार किया गया।  

Tags:    

Similar News