बिना अंकसूची के कैसे लें दाखिला

जांजगीर ! सीबीएसई पैटर्न पर स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र की शुरूवात पहली अप्रैल से करने का निर्णय तो लिया है

Update: 2017-04-09 04:32 GMT

5 वीं 8 वीं के परिणाम की घोषणा सप्ताह भर बाद भी नहीं मिली अंकसूची
जांजगीर !  सीबीएसई पैटर्न पर स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र की शुरूवात पहली अप्रैल से करने का निर्णय तो लिया है मगर विभाग की तैयारी अब भी अधूरी ही है। इस बार 5 वीं व 8वीं  परीक्षा का अभी तक परिणाम ही घोषित नहीं हो सका है और नये शिक्षा सत्र शुरू हुए सप्ताह बीत गया ऐसे में सबसे उन बच्चों के पालकों को झेलनी पड़ रही है जिन्हें आगे की कक्षा के लिये अन्य स्कूल में प्रवेश लेना है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्ता में सुधार के नाम पर नित नये प्रयोग किये जा रहे है, कभी स्कूली का संविलयन कभी शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण तो अब शिक्षा सत्र में बदलाव को लेकर सीबीएसई पैटर्न अपनाने का है। इन प्रयोगों के परिणाम की समीक्षा विभाग कर पाता है या नहीं यह तो आलाधिकारी ही बता पाएंगे, मगर इन बदलाव का जमीनी स्तर पर तैयारियां क्या है। यह जिले में 5 वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर देखा जा सकता है। नये शिक्षा सत्र 2017-18 शुरू हुये सप्ताह भर बीता जा रहा है, अभी तक परीक्षा परिणाम बच्चों को नहीं मिल पाया है, ऐसे में उन पालकों की समस्या बड़ गई है। इनके बच्चों को अन्य स्कूलों में दाखिला लेना है। सूत्रों के माने तो दोनो ही कक्षाओं की परीक्षा उपरांत मूल्यांकन का समय पर पूरा कर लिया गया था मगर अंकसूची के फार्मेंट में बदलाव के चलते यह काम रूका पड़ा है। जानकारी के माने तो 5वीं व 8वीं की अंकसूची मूल्यांकन के केन्द्रों के बजाय विकासखण्ड मुख्यालय में बनाने का फरमान जारी किया गया था। जहां कर्मचारी के चलते अब फिर से केन्द्रों व स्कूलों में भेजे जाने की बात कही जा रही है। ऐसे बच्चों की अंकसूची कब तक मिल पाएगी यह ठीक-ठीक बता पाने में विभाग बच रहा है। नये शिक्षा सत्र शुरू हो जाने के बाद छात्रों में बनी असामजसय इस बात को लेकर है।
दोबारा लेगी परीक्षा
5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा के वे दो छात्रों को अपने स्कूलों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण किये है। उनकी दोबारा परीक्षा विभाग द्वारा 5 अप्रैल को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कराई गई थी। उसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कहीं ये बच्चे नकल करके अधिक अंक तो नहीं ले आये है, वहीं इन बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजना के तहत लाभान्वित करने के पूर्व जांचने, परखने की प्रक्रिया बताई जा रही है।
स्कूल बदलने वालों को तत्काल अंकसूची दिया जा रहा है-डीईओ
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर जीपी भास्कर ने बताया कि अंकसूची के फार्मेंट में बदलाव के चलते बनाने में थोड़ा विलंब हुआ बावजूद उसके उन बच्चों को जिन्हें अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना उन्हें फेहरिस्त के आधार पर अंकसूची बनाओ उपलब्ध कराने का निर्देश सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।  
किताबों का वितरण नहीं
नये सत्र के सप्ताह भर बाद भी जिले के बम्हनीडीह, पामगढ़, अकलतरा नये किताबों स्कूलों में वितरित नहीं हो सका है, हालांकि विभाग का दावा है कि बम्हनीडीह को छोड़ अन्य विकासखण्ड के लिए किताबें आ चुकी है और कुछ जगह वितरित की जा चुकी है। आने वाले सप्ताह भर में सभी जगह किताब मुहैया करा दिया जावेगा।

Tags:    

Similar News