जन साधारण एक्सप्रेस से शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी 15530 जन साधारण एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने जहां भारी मात्रा में शराब बरामद की है

Update: 2017-08-19 13:12 GMT

समस्तीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी 15530 जन साधारण एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने जहां भारी मात्रा में शराब बरामद की है वहीं दूसरी तरफ बुकिंग हॉल के समीप से 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। 

रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर समस्तीपुर स्टेशन के बुकिंग हॉल के निकट पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा का मूल्य करीब दो लाख रुपये आंका गया है।

इस सिलसिले में वैशाली जिले के बली गांव निवासी मोहम्मद अहतर हुसैन समेत दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इधर, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी 15530 जन साधारण ट्रेन से तस्करी कर ले जा रहे 36 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

Tags:    

Similar News