जम्मू : बनिहाल के पास संदिग्ध धमाका, करीब था सुरक्षाबलों का काफिला

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास एक कार में संदिग्ध धमाका हुआ;

Update: 2019-03-30 14:26 GMT

नई दिल्ली ।  जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास एक कार में संदिग्ध धमाका हुआ है।

 

धमाके में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं मिली । धमाका जिस सेंट्रों कार में हुआ है, उसके पास से सुरक्षा बलों का काफिला भी गुजर रहा था। कार ने सीआरपीएफ बस में पीछे से टक्कर मारी । और बस के अंदर 40 से 50 जवान थे ।सीआरपीएफ बस में मामूली नुकसान हुआ । 

धमाके में किसी की घायल होने की कोई खबर नही है । 

\

 

 हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर लापता है । फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Full View

 

Tags:    

Similar News