सत्यपाल मलिक का निधन और अजीब संयोग
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। मलिक लंबे वक्त से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था;
By : Deshbandhu
Update: 2025-08-05 08:51 GMT
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन
- मलिक लंबे वक्त से थे बीमार
- दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। मलिक लंबे वक्त से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था।
मलिक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे, लेकिन बीते कुछ समय से मोदी सरकार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल लिया था। पुलवामा हमले पर मलिक ने कुछ ऐसे खुलासे किए थे, जिनके बाद मोदी पर गंभीर सवाल उठे थे। किसानों के हितैषी सत्यपाल मलिक ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर कार्रवाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा था।
यह अजीब संयोग है कि मलिक का निधन 5 अगस्त को हुआ, इसी तारीख को छह साल पहले 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना लिया था।