जम्मू-कश्मीर : राजौरी सेक्टर में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की जवाबी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार शाम एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए

Update: 2026-01-13 16:42 GMT

LoC पर पाँच ड्रोन की घुसपैठ, सुरक्षाबलों की फायरिंग से बढ़ी सतर्कता

  • डुंगाला–नाबला और ठंडी कस्सी में ड्रोन गतिविधि, राजौरी-पुंछ में तलाशी अभियान तेज
  • कठुआ के जंगलों में मुठभेड़, आतंकवाद विरोधी अभियान और घेराबंदी जारी

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार शाम एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सूत्रों के अनुसार, कुल पाँच ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए नजर आए, जिन पर सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।

घटना का समय और विवरण

  • पहला ड्रोन शाम 7:30 बजे LoC पार करता हुआ देखा गया।
  • इसके बाद रात 8:30 बजे के आसपास चार और ड्रोन भारतीय सीमा के पास दिखाई दिए।
  • सेना ने तय नियमों के तहत फायरिंग कर ड्रोन को निष्क्रिय करने की कोशिश की।

बढ़ी सतर्कता

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। राजौरी सेक्टर के डुंगाला–नाबला और ठंडी कस्सी इलाकों में भी ड्रोन गतिविधि दर्ज की गई। इसके चलते राजौरी और पुंछ जिलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सेना ने स्पष्ट किया है कि LoC पर किसी भी तरह की घुसपैठ का तुरंत जवाब दिया जाएगा।

सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद घटना

गौरतलब है कि यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन और सीमा पार उकसावे को लेकर कड़ी चेतावनी दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई है।

कठुआ में मुठभेड़

इसी बीच कठुआ जिले के बिलावर के जंगल क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ हुई। गोलीबारी के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी जारी है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह से फिर तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा ताकि आतंकवादियों को पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News