चिल्लेकलां का सितम खतरनाक दौर में पहुंचा, 22 जनवरी तक सूखी सर्दी झेलनी होगी
कश्मीर में जो 40 दिनों का भयानक सर्दी का दौर चिल्लेकलां 21-22 दिसम्बर की रात्रि को आरंभ हुआ था उसका सितम खतरनाक दौर में पहुंच चुका है क्योंकि प्रदेश में भीषण शीतलहर जारी है और सूखी सर्दी के मौसम से फिलहाल 22 जनवरी तक मुक्ति मिलने की कोई उम्मीद नहीं है
भयानक सर्दी का दौर चिल्लेकलां शुरू, 22 जनवरी तक मुक्ति मिलने की नहीं कोई उम्मीद
जम्मू। कश्मीर में जो 40 दिनों का भयानक सर्दी का दौर चिल्लेकलां 21-22 दिसम्बर की रात्रि को आरंभ हुआ था उसका सितम खतरनाक दौर में पहुंच चुका है क्योंकि प्रदेश में भीषण शीतलहर जारी है और सूखी सर्दी के मौसम से फिलहाल 22 जनवरी तक मुक्ति मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग का मानना था कि चिल्लेकलां अपने चरम पर पहुंच रहा है क्योंकि उसका कहना था कि जम्मू कश्मीर में भीषण शीतलहर चलने वाली है। जबकि सूखा जारी रहने की चेतावनी के साथ ही जल संसाधनों में पानी का स्तर गिरने की संभावना जताई गई है।
कश्मीर में मोसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि जम्मू कश्मीर में कल से चिल्लेकलां का सबसे मुश्किल दौर शुरू होने वाला है और अगले चार दिनों तक शीतलहर की स्थिति और तेज होने और बनी रहने की उम्मीद है।
कश्मीर के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है, जो शून्य से 4 डिग्री से शून्य से 9 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि ऊंचे इलाकों में और भी ज्यादा ठंड पड़ सकती है, जहां तापमान आमतौर पर शून्य से 6 डिग्री से शून्य 13 डिग्री के बीच रहेगा। जम्मू के मैदानी इलाकों में रात का तापमान 0 डिग्री से 6 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
माौसम विभाग का कहना था कि अगले 10 दिनों तक इस क्षेत्र मे ज्यादातर सूखा मौसम रहेगा, क्योंकि 17 जनवरी तक जम्मू कश्मीर पर किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ का असर होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, 12-13 जनवरी के आसपास ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता। जानकारी के लिए चिल्लेकलां, कश्मीर में 40 दिनों की सर्दियों का सबसे ठंडा समय होता है, जो पारंपरिक रूप से भीषण ठंड, जमे हुए पानी के स्रोतों और भारी बर्फबारी के लिए जाना जाता है।
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बताया कि जम्मू कश्मीर में 22 जनवरी तक मौसम ज्यादातर सूखा और स्थिर रहने की संभावना है, इस दौरान किसी बड़े मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 7 से 15 जनवरी तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि, 16 और 17 जनवरी को कश्मीर डिवीजन में कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
18 और 19 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से या सामान्य रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, जबकि 20 जनवरी को कश्मीर क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद, 21 और 22 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम केंद्र ने साफ किया कि 22 जनवरी तक किसी बड़ी मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है।
विभाग ने 10 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसने आगे चेतावनी दी कि जम्मू डिवीजन के मैदानी इलाकों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा, यह स्थिति अगले पांच दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। लोगों, खासकर यात्रियों और घूमने वालों को कम विजिबिलिटी के कारण सुबह और देर शाम के घंटों में सावधान रहने की सलाह दी गई है।