जम्मू में नार्को-टेरर मामले का आरोपी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में पुलिस ने बताया कि नार्को-टेरर मामले की जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और हथियार/गोला-बारूद बरामद किया गया है
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नार्को-टेरर मामले की जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और हथियार/गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन संजीवनी के तहत नार्को-टेरर नेटवर्क के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू पुलिस के दक्षिण जोन ने हाई-प्रोफाइल केस में एक गहन जांच के बाद और महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
बयान में कहा गया है कि 14 नवंबर 2025 को गांधी नगर पुलिस स्टेशन ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी। गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद 111 बीएनएस ने एक सुनियोजित नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया।
बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान, तस्करों, वित्तीय प्रबंधकों और जेल में बंद दलालों सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 4.95 किलोग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ, तीन पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक वाहन बरामद किया गया, जिससे उनके सीमा पार संबंधों का पता चला।
उक्त मामले की गहन जांच के तहत एसपी सिटी साउथ और एसडीपीओ सिटी साउथ की देखरेख में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 3 जनवरी को जम्मू के आरएस पुरा निवासी आरोपी रोहित कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 7 जनवरी को आरोपी के खुलासे पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने आरएस पुरा स्थित उसके आवास पर तलाशी ली, जिसमें एक पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
बयान में कहा गया है कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसकी सटीक भूमिका, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंधों और हथियार आपूर्ति मार्गों का पता लगाने के लिए आगे की पूछताछ जारी है।
बयान में आगे कहा गया कि शेष सहयोगियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने, वित्तीय और रसद संबंधी चैनलों का पता लगाने और सीमा पार तथा अंतरराज्यीय संपर्कों को पूरी तरह से स्थापित करने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। जम्मू पुलिस नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद विरोधी तंत्रों को नष्ट करने, आपराधिक नेटवर्कों को निष्क्रिय करने और जम्मू के युवाओं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।